रांची, दिसम्बर 27 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुरगी गांव स्थित धान क्रय केंद्र में पिछले 17 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू है। अब तक किसानों से लगभग 729 क्विंटल धान की खरीदारी की जा चुकी है, लेकिन 12 दिन बाद भी उन्हें फसल की कीमत का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग द्वारा 48 घंटे में एकमुश्त भुगतान का भरोसा दिया गया था, जिसके पूरा नहीं होने पर किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश है। लैंपस के अध्यक्ष सोमा उरांव ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देश पर 17 दिसंबर से धान क्रय केंद्र में किसानों के धान की खरीदारी बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। अब तक लगभग 729 क्विंटल धान खरीदा गया है, जिसका कुल 17,86,050 रुपये बकाया है। किसानों ने जल्द से जल्द बकाया राशि के भुगतान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...