रांची, मई 20 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कई गांवों में सोमवार की रात दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीण रात भर हाथियों को इस गांव से उस गांव खदेड़ते रहे। इस दौरान हाथियों ने किसानों खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि शाम सात बजे शाम में दोनों हाथी कादी जंगल से बाहर निकल कर हरही और रानीडीह गांव सीमान पर खेतों में आ धमके। खेतों में हाथियों के आने की सूचना मिलते ग्रामीण उन्हें खदेड़ते हुए डुमरटोली पहुंचाया। इसके बाद हाथी मलार गांव पहुंचे। मलार से खदेड़ने के बाद हाथी विधानी गांव होते हुए आठ बजे रात को इटकी मोड़ स्थित भेड़ीपतरा पहुंचे और रांची-गुमला मुख्य मार्ग स्थित मुर्गा दुकान के पास कुछ देर खड़े रहे। इसके बाद दोनों हाथी चट्टा कुल्ली पतरा होते तिलकसुती मौजा होते रात के 11 बजे जंगल पहुंचे। हाथी पुनः जं...