रांची, अक्टूबर 4 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने प्राइमरी हेल्थ यूनिट भवन और मौसीबाड़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया। हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण लगभग 52 लाख रुपये और आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण 11 लाख रुपये किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी प्रखंडों में हेल्थ यूनिट भवन बनाना है। उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंडों में जल्द ही हेल्थ यूनिट खोले जाएंगे। इन यूनिटों में गंभीर बीमारियों की लैब जांच निःशुल्क होगी, जिससे गरीब तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोगों का उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को समय सीमा के भीतर लागू करने और ल...