रांची, सितम्बर 11 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक बीडीओ मो अनीश की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने दुर्गा पूजा के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में कहा कि सरकार और हाई कोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडाल में अग्निशमन यंत्र, बालू और सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया। वहीं पंडाल के मुख्य द्वार पर भक्तों के आवागमन को सुलभ रखने, ट्रांसफार्मर और खुले बिजली तार से पंडाल को दूर रखें। रात 10 बजे के बाद डीजे और साउंड बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि त्योहार में उन्माद फैलाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। इंसपेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय ने त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील लोगों से की है। बैठक में इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उ...