रांची, अप्रैल 9 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांवों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। मंगलवार की रात लगभग 10 बजे तीन हाथियों ने हरही डोमरटोली गांव के किसानों के खेतों में पहुंचे और फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। खेतों में हाथियों के आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट होकर खदेड़ना शुरू किया। इसके बाद हाथी रानीडीह गांव स्थित खेतों में पहुंचकर गेहूं, आलू, फ्रेचबीन सहित अन्य फसलों को खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या पांच है जो अलग-अलग झुंड में बंटकर फसलों को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं। शाम ढलते ही हाथी अपनी भूख मिटाने के लिए जंगल से बाहर निकल आते हैं और खेतों में पहुंचकर फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिलहाल हाथियों का झुंड कादी जंगल में अड्डा जमाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...