रांची, दिसम्बर 23 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के जंगली इलाकों में लंबे समय के बाद हाथियों का झुंड खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। सोमवार की रात हरही गांव के पास हाथियों ने मनोरथ शाही, रामानंद शाही सहित अन्य किसानों की मकई और अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन हाथी कादी जंगल और सौका जंगल में अपना अड्डा जमा रखा है। इस समय किसानों ने खेतों में बंदगोभी, मटर, टमाटर, फ्रेंच बीन, फूलगोभी, मकई, आलू और बैंगन सहित कई अन्य सब्जियां लगा रखी हैं। किसानों को डर है कि यदि हाथियों का नुकसान इसी तरह जारी रहा तो उन्हें बड़ी आर्थिक क्षति उठानी पड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...