रांची, जुलाई 30 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बघियाटोली गांव के पास पांच अज्ञात अपराधी मारपीट कर तीन युवकों से स्कूटी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना 28 जुलाई की रात नौ बजे की है। तीनों युवक मांडर से क्रिकेट मैच खेलकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। घटना को लेकर पीड़ित युवक अनूप बड़ाइक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि अनूप अपने दो साथी रितेश कुमार और शिवम कुमार के साथ लापुंग थाना के तेतरा गांव से क्रिकेट मैच खेलने मांडर गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...