रांची, दिसम्बर 9 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी थाना क्षेत्र के विधानी गांव में डायन बिसाही मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक में विवाद का कोई समाधान नहीं निकल सका। वहीं पुलिस के बैठक में नहीं पहुंचने के कारण गांव के दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बरकरार है। गांव के आपसी विवाद के समाधान के उद्देश्य से जिला परिषद सदस्य रीणा देवी और आदिवासी नेता जगरे उरांव ने बैठक की अगुवाई की। ग्रामीणों का एक पक्ष घंटों इंतजार करता रहा। दूसरा पक्ष काफी देर बाद पहुंचा और यह कहकर चला गया कि जब तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचेंगे तब तक कोई बात नहीं होगी। इस कारण समाधान का प्रयास विफल रहा। ज्ञात हो कि डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को इटकी थाना का घेराव किया था। उस समय सीओ मो अनीश, बेड़ो थाना ...