रांची, मई 15 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मोरो गांव में 15वें वित्त आयोग के तहत छठ घाट निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता की जांच जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने की। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य रोकने का निर्देश जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम को दिया। मोरो तालाब में आठ लाख रुपये से नए छठ घाट और सात लाख रुपये से नाली का निर्माण किया जाना है। विभाग ने टेंडर निकाल कर ठेकेदार परवेज आलम को निर्माण कार्य सौंपा था। लेकिन ठेकेदार नए छठघाट का निर्माण नहीं कर पुराने घाट की सीढ़ियों की मरम्मत करा रहा था। जिला परिषद सदस्य रीणा देवी ने डीडीसी को लिखित देकर इसकी शिकायत की थी। इसके बाद डीडीसी ने विभाग के जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम जांच का आदेश जारी किया था। गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने जिला अभियंता सहित कई अधिकारियो...