रांची, जुलाई 12 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 156 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों द्वारा फलेरिया के 56, हड्डी 92, नेत्र आठ, नाक-कान आठ और तीन मनोचिकित्सक (मेंटल) रोग से ग्रस्त मरीजों की जांच की। जांच शिविर में डॉ एबी बाखला, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ बीना कुमारी, डॉ अंशू टोप्पो, डॉ मनोज बेक ने मरीजों की जांच की। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिमल फाउडेंशन की विजय लक्ष्मी, संजय महतो, वीरेन कुमार, आनंद राज, विजय सिन्हा, सुमित्रा कुमारी, अनीता लाल और पुष्पलता तिग्गा आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...