रांची, दिसम्बर 22 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी में क्रिसमस को लेकर उमंग का माहौल है। क्षेत्र के सभी प्रमुख गिरजाघरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन, विद्युत सज्जा और आकर्षक सजावट का काम अंतिम चरण पर है। इसमें युवक-युवतियों की सबसे अधिक भागीदारी देखने को मिल रही है। चर्च से जुड़े पुरोहित, धर्मबंधु और युवा वर्ग के सहयोग से क्रिसमस पर चर्चों को आकर्षक रूप देने में जुटे हैं। कहीं लाइटिंग का काम चल रहा है, तो कहीं चरनी, क्रिसमस ट्री, स्टार, सांता क्लॉज और आर्ट-क्राफ्ट से बनी सजावटी सामग्रियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इटकी के मुख्य सीएनआई चर्च से जुड़े रवि मिंज ने बताया कि चर्च के अंदर चरनी, ट्री और स्टार के साथ-साथ विद्युत सज्जा से सजावट की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार की शाम पांच बजे से विशेष प्रवेशन गीत के साथ कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें...