रांची, जुलाई 5 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी में घुरती रथयात्रा मेला को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ नौ दिनों के बाद भाई-बहन के साथ रथारूढ़ होकर मुख्य मंदिर में विराजेंगे। पंडित श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए सुबह सात बजे मौसीबाड़ी मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा। दर्शन पांच बजे शाम तक चलेगा इसके बाद शाम पांच बजे सभी विग्रहों को रथारूढ़ किया जाएगा। पूजा-अर्चना और आरती के बाद छह बजे रथयात्रा कार्यक्रम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...