रांची, जुलाई 17 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गुलाम टोली में सड़क के दोनों छोर पर नाली निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। घटना गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे की है। ग्रामीण जुलूस की शक्ल में त्रिविंधा चौक पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए स्थानीय प्रशासन से नाली निर्माण की मांग की। ग्रामीण अपनी मांग को लेकर 18 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने की बात कही है। उनका कहना है कि साहेब मोड़ से गुलाम टोली होते चनगनी तक सड़क निर्माण किया जा चुका है। जिससे सड़क ऊपर और मकान नीचे हो गए हैं। बारिश होने पर पानी घरों में घुस जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रांची और स्थानीय प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई। ग्...