रांची, अप्रैल 9 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गड़गांव टिकराटोली स्थित कुएं में गिरे सांभर को ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के अधिकारी रेस्क्यू कर ओरमांझी जू ले गए। बताया जाता है कि मंगलवार की रात सांभर भटककर गड़गांव टिकराटोली पहुंचा और विनोद नायक नामक किसान के खेत में स्थित कुएं में गिर गया। सुबह जब किसान फसल की पटवन के लिए पहुंचा तो कुएं में सांभर गिरा देखा। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के प्रभारी वनपाल राहुल महली सहित कई अधिकारियों की टीम सुबह 10 बजे गड़गांव टिकराटोली पहुंची और इसकी जानकारी ओरमांझी जू की रेस्क्यू टीम को दी। ओरमांझी जू की टीम 12:30 पिंजरा सहित अन्य सामान के साथ घटनास्थल पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से सांभर कुएं से बाहर निकाला गया। कुएं के अंदर घंटों रहने के कारण सांभर काफी थक गया ...