रांची, दिसम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव स्थित पुल के पास एसयूवी की टक्कर से जूस मशीन गाड़ी पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गढ़गांव निवासी बिरसा उरांव और उनकी पत्नी सेवंती तिर्की जूस मशीन ठेला गाड़ी के साथ सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर के बीच स्थित क्रॉसिंग पर रुक गई तभी रांची से गुमला की ओर जा रही एक एसयूवी ने जूस मशीन गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना के बाद समाजसेवी उमाशंकर साहू ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से बेड़ो सीएचसी पहुंचाया, जहां अस्पताल में डॉ विनीता प्रसाद ने घायल दंपति का प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...