रांची, अक्टूबर 28 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी और आसपास के गांवों में मंगलवार सुबह हजारों छठव्रतियों ने उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की। चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था के महापर्व का समापन श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ। व्रतियों ने घाटों पर हवन कर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारायण किया और परिवार की सुख-शांति की कामना की। केशरी तालाब बना मुख्य आकर्षण का केंद्र: प्रखंड मुख्यालय स्थित केशरी तालाब मुख्य छठ घाट पर सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। कुछ ही देर में घाट श्रद्धालुओं से भर गया। मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने भी पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और लोगों को छठ की शुभकामनाएं दीं। विभिन्न जलाशयों में उमड़ा जनसैलाब: केशरी तालाब के अलावा हरही गंगाजल, ...