रांची, नवम्बर 20 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी बिजली सबस्टेशन में अधिक बिजली आपूर्ति के लिए शुक्रवार को पांच एमवीए की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इसलिए शुक्रवार को क्षेत्र में दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सबस्टेशन में ट्रांसफॉर्मर स्थापना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान बिजली नहीं रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अधिक पावर खपत होने के कारण पहले अक्सर बिजली कट जाती थी। 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पहले की तुलना में अधिक बेहतर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...