रांची, अगस्त 14 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर बीडीओ प्रवीण कुमार को विदाई दी गई। प्रवीण कुमार को पूर्वी सिंहभूम गम्हरिया में सीओ के पद में स्थानांतरण किया गया है। समारोह में बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के कार्यों को सराहते हुए प्रशासनिक कार्य का अनुभव साझा किया। इस दौरान प्रमुख किरण उरांव और उप प्रमुख परवेज आलम ने बीडीओ को अंगवस्त्र और कई उपहार स्वरूप भेंट की। सीओ मो. अनीश ने बीडीओ का प्रभार संभाल लिया है। मौके पर बीपीआरओ रईस मलिक, पंचायत सचिव सुधीर राम तिवारी, बीपीओ संजय कुमार, मनरेगा एई शैम्पू कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन बीपीआरओ रईस मलिक ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...