रांची, दिसम्बर 2 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी बाजार परिसर में लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने की। सीओ मो अनीश, थाना प्रभारी मनीष कुमार और एएसआई विवेक दूबे सहित सशस्त्र बल के साथ बाजार प्रांगण पहुंचे। टीम ने बाजार का निरीक्षण कर गुमटी, खोमचा और भवन निर्माण के माध्यम से किए गए अतिक्रमण का अवलोकन किया। इस दौरान, सीओ ने लोगों को चेतावनी दी और कहा कि बाजार में गलत तरीके से अतिक्रमण करना बंद करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई जबरदस्ती अतिक्रमण करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निरीक्षण आजसू के जिला सचिव मुर्तेजा आलम की छह अक्तूबर को की गई मांग के आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर किया गया। ज्ञात हो कि इटकी बाजार तीन एकड़, 14 डिसमिल क्षेत्रफल में फैला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...