रांची, अक्टूबर 5 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी बाजार प्रांगण स्थित प्रखंड का एकमात्र सामुदायिक शौचालय पिछले करीब दो वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर दूर-दराज से सब्जी मंडी पहुंचने वाली महिलाओं को शौचालय बंद रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार, इस शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वें वित्त आयोग फंड से करीब 2.48 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। इसके रखरखाव के लिए एक केयरटेकर भी नियुक्त किया गया था, लेकिन पिछले वर्ष उसकी मृत्यु के बाद से शौचालय पूरी तरह बंद पड़ा है। देखरेख के अभाव में टंकी भर जाने और सिपेज होने से आसपास दुर्गंध फैल रही है। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर सफाई और मरम्मत की मांग...