रांची, जनवरी 1 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में बुधवार देर रात सुमन केरकेट्टा की मौत से अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गुरुवार को सुमन के पति जोन्सन केरकेट्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। सुमन की हत्या की शिकायत उनके भाई रवि कच्छप ने रांची डुरंडा थाना में दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि सुमन के साथ उसके पति जोन्सन, सास प्रकुलित केरकेट्टा और देवर नेमशन केरकेट्टा अक्सर मारपीट करते थे। कई बार पारिवारिक स्तर पर विवाद शांत कराया गया, लेकिन बुधवार रात सुमन की मौत के बाद मामला गंभीर रूप ले लिया। आत्महत्या या हत्या को लेकर हो रही है जांच: आरोपियों के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि सुमन ने बैंक और महिला समूहों से ऋण लेकर एक रिश्तेदार को दे रखा था, जो...