रांची, सितम्बर 26 -- इटकी, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिविल सर्जन, रांची ने इटकी टीबी अस्पताल में 'वाई श्रोत (आउटसोर्सिंग) के माध्यम से ए श्रेणी की नौ नर्सों सहित 36 कर्मचारियों को पुन: नियुक्त किया है। इन सभी कर्मचारियों और नर्सों ने शुक्रवार को अपना योगदान दे दिया है। यह प्रतिनियुक्ति समता सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस कंपनी के जरिए हुई है। नियुक्त 36 कर्मचारियों में नौ प्रचारिका (ए-श्रेणी नर्स), 14 स्वीपर, दो फार्मासिस्ट, तीन धोबी, पांच एमटीएस, एक इलेक्ट्रीशियन, एक चालक और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं। ज्ञात हो कि 28 अगस्त को 20 एएनएम/जीएनएम और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था, परंतु रहने की अव्यवस्था के कारण सभी सात सितंबर को काम छोड़कर चले गए थे, तब से टीबी मरीजों का इलाज सिर्फ एक मेट्रोन और एक एएनएम के भरोसे चल रहा...