रांची, जून 25 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंदिर में प्रभु श्री जगन्नाथ सहित अन्य विग्रहों के नेत्रदान अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। मुख्य पुजारी श्याम सुन्दर तिवारी ने कहा कि गुरुवार को प्रभु जगन्नाथ स्वामी अन्य विग्रहों के साथ एकांतवास से बाहर आएंगे। इसके बाद महाप्रभु जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा का नेत्रदान अनुष्ठान किया जाएगा। इसके बाद भगवान का दर्शन आमजनों के लिए सुलभ हो जाएगा। 26 जून को नेत्रदान अनुष्ठान के बाद प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी 27 जून द्वितिया तिथि को भाई बलराम और बहन सुभद्रा सहित अन्य विग्रहों के साथ रथारूढ़ होकर मौसीबाड़ी पहुंचेंगे। इस दौरान प्रत्येक वर्ष की तरह विशाल रथ मेला लगाया जाएगा। मौसीबाड़ी में नौ दिनों तक विश्राम के बाद पुनः रथारूढ़ होकर मुख्य मंदिर पहुंचेंगे। बुधवार को प्रशासन द्वारा रथयात्रा को लेकर ग्रामी...