रांची, दिसम्बर 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के झखरा कटहलटोली निवासी 12 पड़हा राजा 38 वर्षीय अमन उरांव की नारी गांव स्थित एक कुएं में डूबने से मौत हो गई है। घटना सोमवार की रात सात बजे की है। बताया जाता है कि सोमवार को इटकी के झखरा स्थल पर आदिवासियों की 'हड़बोड़ी रस्म' चल रही थी। सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे अमन उरांव बेड़ो के चनगनी गांव जाने की बात कहकर बाइक से निकला था लेकिन वह चनगनी नहीं जाकर अपने मामा से मिलने मोरो बोड़ेया गांव चला गया, जहां अलाव तापने के बाद वह शौच करने जा रहा था, अंधेरे में पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा। हालांकि जब तक लोग उसे कुएं से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। इस संबंध में अमन की पत्नी सरिता उराइन ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ...