रांची, जनवरी 28 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी मोड़ स्थित मंगलवार को सिरासीता नाला में पैदल दर्शन यात्रा के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। 12 पड़हा आदिवासी सरना समाज के सैकड़ों लोगों ने सिरासीता नाला में पैदल दर्शन यात्रा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। 27 जनवरी को ओरमांझी सदमा सरना स्थल से चली पैदल दर्शन यात्रा के स्वागत के लिए महिलाएं माथे पर कलश, फूल माला और पुरुष हाथों में झंडा, ढोल और नगाड़ा के साथ पहुंचे थे। यहां से पैदल दर्शन यात्रा आगे बढ़ने के बाद कुरगी, पलमा, गड़गांव और बेड़ो में भी जगह-जगह स्वागत किया गया। डब्बू केरकेट्टा ने बताया कि अंजन मुंडा सहित तीन अन्य लोगों को सरना उपवास मिलने के बाद 27 जनवरी को ओरमांझी सदमा सरना स्थल से सिरासीता नाला पर पैदल दर्शन यात्रा शुरू होकर सोमवार की शाम को पिस्का नगड़ी के केसारो गांव पहुंची वहां...