रांची, जुलाई 11 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में शुक्रवार को सावन मास के पहले दिन जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लग गई। किरण फूटते ही शिव भक्तों का शिवालय पहुंचना शुरू हो गया था। भक्तों ने बेलपत्र, पुष्प और फल के साथ जल अर्पण कर आदिदेव भोलेनाथ की पूजा भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारा से शिवालय गूंजते रहे। इटकी मुख्य शिव मंदिर, रुद्र महाकाल मंदिर के अतिरिक्त मोरो, मकुन्दा, नारी, गड़गांव, तरगड़ी, दरहाटांड़, तिलकसुती सहित अन्य गांवों के शिवालयों में भक्त पूजा-अर्चना करते नजर आए। शाम साढ़े सात बजे शिव मंदिर में 108 दीप जलाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...