रांची, जुलाई 14 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में श्रावण मास की पहली सोमवारी के दिन जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्य की किरण फूटने से पहले शिवालयों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। भक्तों ने कलश में जल के साथ बेलपत्र, पुष्प और फल लेकर पहुंच रहे थे। इसके बाद भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भोलेनाथ को जल अर्पण कर श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान शिवालयों में हर-हर महादेव, बोल-बम के जयघोष गूंजते रहे। पूजा-अर्चना प्रातः से लेकर देर शाम तक चलती रही। पूजा-अर्चना में महिलाओं की काफी भीड़ नजर आई। इटकी मुख्य शिव मंदिर, रुद्र महाकाल मंदिर के अतिरिक्त मोरो, मकुन्दा, नारी, गड़गांव, तरगड़ी, दरहाटांड़, तिलकसुती सहित अन्य गांवों के शिवालयों में भक्त पूजा-अर्चना करते दिखे। शाम साढ़े सात बजे शिव मंदिर ...