रांची, दिसम्बर 7 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव निवासी धान व्यापारी गनेश साहू का 25,270 किलोग्राम धान लेकर ट्रक चालक फरार हो गया है। घटना पांच दिसंबर की है। गनेश के भाई नरेश ने बताया कि चोरी हुए धान की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। रविवार देर शाम, पीड़ित व्यापारी ने इटकी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसने गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के व्यापारी विवेक केशरी से धान खरीदकर पश्चिम बंगाल के वर्दमान भेजना था। ट्रक के लिए रामा ट्रांसपोर्ट के हरिकृष्ण सिंह से संपर्क करने पर 40 हजार रुपये भाड़ा तय हुआ। पांच दिसंबर को हरिकृष्ण सिंह ने व्यापारी गनेश साहू को बताया कि हजारीबाग के जरमुने, बगोदर निवासी जानकी साव का ट्रक (संख्या जेएच 0-20-6568) धान लोड करने पहुंचेगा। चालक सुनील दास जिसका मोबाइल नंबर 827...