रांची, मई 15 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांवों में गुरुवार की सुबह सात बजे झुंड बिछड़ा एक हाथी आने से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई। इस दौरान हाथी ने उत्पात मचाकर अनुज महतो उर्फ गब्बर सहित किसानों के खेत में लगी तरबूज और मकई सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया। हाथी आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हुए और उसे खदेड़कर मोरो जंगल पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मोरो गांव पहुंचे और दिन भर हाथी को जंगल में घेरे रखा। वहीं शाम चार बजे वनकर्मियों ने हाथी को खदेड़कर टांगरबसली की ओर ले गए। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे एक हाथी तिलकसुती गांव में आ गया था साहिल मुंडा नामक युवक को पैर से मारकर घायल कर दिया था। पिछले चार मई को तिलकसुती गांव में दो हाथियों ने उत्पात मचा कर रितेश कच्छप, फाइमा कच्छप और महादेव तिर्की के घरों को तोड़ दिया...