रांची, अगस्त 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। सावन के पवित्र महीने में भंडरा गांव के बजरंगबली मंदिर से शनिवार को महादानी कांवरिया संघ के बैनर तले इटकी भंडरा, बेड़ो के टेंगरिया और जरिया गांव के शिव भक्तों की 10 किमी पैदल जल यात्रा भजन की धुन पर महादानी मंदिर पहुंची। इस दौरान शिव भक्तों ने महादानी बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के साथ यात्रा संपन्न की। वहीं शिवभक्तों का बेड़ो देवी मंडप चौक और महावीर चौक में शिवसेना, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और सनातन सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा को सफल बनाने में शिवलाल महतो, संजीत महतो, सोहन महतो, भवन महतो, राम प्रसाद गोप, अरुण गोप, गौतम महतो, मुकेश महतो, ब्रजेश महतो, रोहित महतो, फाजू महतो, कृष्णा बैठा, परमेश्वर बैठा, सोनू बैठा, मनोज साहू, सीताराम महतो, ब्रजेश महतो, हंसराज गोप आदि ग्रामीणों न...