रांची, मई 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों उत्पात काफी बढ़ गया है। गुरुवार की रात लगभग 10 बजे दो हाथी भंडरा मौजा के खेतों में पहुंचे और किसान अरविंद महतो, मोतीलाल महतो और हति देवी के खेतों में लगा तरबूज, सुनील उरांव और भिखा उरांव का खीरा और बान्दे उरांव की फ्रेंचबीन खाने के साथ रौंदकर नष्ट कर दी। फिलहाल हाथियों का झुंड कुल्ली जंगल में अड्डा जमाए हुए है। शाम ढलते ही हाथी अपनी भूख मिटाने के लिए जंगल से बाहर निकल आते हैं और खेतों में पहुंच जाते हैं। हाथियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण रतजगा कर अपने जान माल की सुरक्षा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...