रांची, जुलाई 18 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुराना थाना चौक के पास सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को हटा दिया। सीओ मो अनीश ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा यूनिवर्सिटी, स्कूल और अस्पताल के भवनों का निर्माण बड़े पैमाने पर चल रहा है। यहां आधा दर्जन लोगों ने सड़कों के किनारे अवैध तरीके से खोमचा त्रिपाल से झोपड़ीनुमा होटल बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। वहीं कई लोग अतिक्रमण की तैयारी में थे। सूचना मिलने पर प्रशासन ने तत्काल अतिक्रमण हटाया गया है। सीओ ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने में थाना प्रभारी मनीष कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...