रांची, अक्टूबर 10 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में शुक्रवार को मुड़मा मेला के बाद लगने वाले वार्षिक जतरा मेला में लोगों ने ढोल और मांदर की थाप पर जमकर जश्न मनाया। सुबह 10 बजे पाहन अशोक उरांव और पईनभरा बिजो उरांव ने जतरा स्थल पर स्थित शक्ति खूंटा में रंगुआ मुर्गे की बलि देकर अपने प्रमुख देवता सिंगबोंगा की पारंपरिक पूजा-अर्चना की। दिन के चार बजे, बारह पड़हा की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व 12 पड़हा राजा अमन उरांव ने काठ के घोड़े पर बैठकर किया। शोभायात्रा अखरा स्थल से शुरू हुई और इटकी बाजार, गुलजार रोड, महावीर चौक जैसे इलाकों से होते हुए जतरा स्थल पहुंची और मेले का रूप ले लिया। इटकी, मल्टी, तरगड़ी, बारीडीह, मोरो मकुन्दा समेत कई गांवों के सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरुष अपने हाथी, घोड़ा, झंडा, ढोल और नगाड़ा जैसे पारंपरिक प्र...