रांची, अगस्त 31 -- इटकी, प्रतिनिधि। केन्द्रीय मुहर्रम कमेटी इटकी और केन्द्रीय मुहर्रम समन्वयक कमेटी गुलामटोली द्वारा चेहल्लुम जुलूस में भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में दर्जनों गांवों के अखाड़ा से अस्त्र-शस्त्र और निशान के साथ हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस अखराटोली स्थित इमामबाड़ा से होते हुएगुलजार रोड पहुंचा। इस दौरान विभिन्न अखाड़ा के हजारों सदस्य बैंड, तासा और डीजे सहित अन्य वाद्ययंत्रों की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं चार बजे जुलूस मैदान पहुंचा और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्घाटन केन्द्रीय मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष कलीम अंसारी और मुहर्रम समन्वयक कमेटी अध्यक्ष इकबाल अंसारी ने लाठी भांजकर की। इस दौरान अखाड़ा के लोगों ने लाठी, तलवार और भाला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में पहला पुरस्क...