रांची, नवम्बर 13 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुल्ली गांव में आदिवासी सरना समाज के ऐतिहासिक 112वें हड़बोड़ी जतरा का उद्घाटन गुरुवार को राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। 21 पड़हा के नेतृत्व में आयोजित इस सांस्कृतिक महोत्सव में 32 गांव के ग्रामीण शामिल हुए। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज ने अपनी पुरखों की विरासत को संरक्षित रखा है और ऐसी परंपराएं समाज को एकजुट रखती हैं। उन्होंने युवाओं को शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से विकास की राह पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। वहीं किसानों से बीज, ट्रैक्टर और सोलर पंप जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू स्टूडेंट क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही। तीन दिवसीय अनुष्ठान और महोत्सव 11 नवंबर को 21 पड़हा की अगुवाई में तीन दिनी अनुष...