रांची, दिसम्बर 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुरगी गांव स्थित धान क्रय केंद्र का सोमवार को उद्घाटन होने के बावजूद मंगलवार को भी किसानों के धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी। केंद्र पर ताला लटका होने से धान लेकर आए कुछ किसान निराश होकर लौट गए। बीसीओ सुनील कुमार ने बताया कि खरीद शुरू नहीं होने का मुख्य कारण फोर-जी मशीन को सरेंडर करने के बावजूद फाइव-जी पीओएस मशीन का उपलब्ध नहीं होना शामिल हैं। वहीं, लैम्पस अध्यक्ष सोमा उरांव ने बताया कि धान की जांच मशीन खराब है और सरकार के साथ करार नहीं हुआ है, जिस कारण खरीद रुकी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं होते ही एक-दो दिनों में खरीद शुरू कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि सोमवार को डीएससी रवीन्द्र कुमार दास और मुखिया रमेश महली ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन किया था। सरकार अन्य केंद्रों पर बोन...