रांची, मई 21 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुन्दी गांव में बाहर से लाए गए शवों को दफनाने को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को भी नहीं सुलझ सका। प्रशासन द्वारा आयोजित दूसरी बैठक भी बिना किसी समाधान के समाप्त हो गई। ग्रामीण अब भी अपने पूर्व के रुख पर कायम हैं और बाहरी शवों को गांव में दफनाने के सख्त खिलाफ हैं। वहीं पेंटिकॉस्टल क्रिश्चियन संस्था के प्रतिनिधियों ने अपनी मजबूरी व कानूनी अधिकारों का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखा। ग्रामीणों ने जताया साजिश का शक, जताया पुरजोर विरोध: बैठक में ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि वे किसी भी बाहरी शव को अपने गांव के अंदर दफनाने नहीं देंगे। उनका आरोप है कि पेंटिकॉस्टल क्रिश्चियन संस्था ने एक साजिश के तहत गांव में भूमि खरीदकर कब्रिस्तान बना दिया है और अब जिले के अन्य प्रखंडों से शव लाकर यहां दफनाने की कोशिश की जा ...