रांची, मई 19 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुन्दी गांव में बाहर के शव को किसी भी कीमत पर नहीं दफनाने देने पर ग्रामीण अड़ गए हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड के सभागार में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी। बैठक में सीओ मो अनीश ने बारी-बारी से दोनो पक्षों की बात सुनी। कुन्दी गांव के सरना समाज और ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे गांव के मृत व्यक्ति के शव को यहां दफनाना गलत है। इससे गांव की परंपरा और धार्मिक अनुष्ठान में विघ्न होता है। गांव के किसी भी व्यक्ति को कब्र में दफनाने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है, परंतु बाहर के शव को यहां नहीं दफनाने देंगे। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा भूमि लेने से पहले ग्रामीणों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत भूमि ली गई है। इस मामले को लेकर नौ जनवरी 2024...