रांची, सितम्बर 5 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक इंद जतरा में शुक्रवार को मांदर की थाप पर लोग जमकर झूमे। आदिवासी सरना समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धारण कर अखरा स्थल पर एकत्र हुए। इसके बाद चार बजे मांदर की थाप पर नाचते-गाते इटकी बाजार स्थित जतरा स्थल पहुंचे और जतरा स्थल की परिक्रमा की। इसके पूर्व पाहन अशोक उरांव और पइनभोरा विजय उरांव द्वारा जतरा खूंटा में सफेद मुर्गे की बलि देकर अपने इष्टदेव सिंगबोंगा की पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की। इधर, भूतपूर्व जमींदार के वंशज लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने भी गुलजार रोड स्थित बकरे की बलि देकर इंद टॉपर की पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुर्गे के चूजे को बांस और कपड़े के बने इंद टॉपर में छोड़कर खड़ा किया। इंद जतरा में इटकी, मल्टी और मोरो सहित कई अन्य गांव के लोग अपने-अपने खोड़ा के ...