रांची, जुलाई 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर मेरा युवा भारत और हीरानागपुर अल्पसंख्यक विकास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से कौशल भारत और डिजिटल स्किल्स थीम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने छात्राओं को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी देते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता को एक तरह एप बताया साथ ही इस एप के माध्यम से गूगल और यूट्यूब की तरह संवाद (बातचीत) करने के तरीके से अवगत कराया। वहीं छात्राओं को मोबाइल पर चार्ट जीपीटी, सीएएनवीए और वीईओ 3, जैसे टूल्स का लाइव डेमो के जरिए छुट्टी के दिनों में प्रोजेक्ट, पोस्टर, होमवर्क और भाषण जैसे हुनर की तैयारी करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली, नृत्य, गायन, वादन सहित कई रचनात्मकता आर्टिफ...