रांची, अगस्त 30 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को भूमि संबंधित मामलों का ऑनलाइन सुधार के लिए आयोजित जनता दरबार में 19 भू स्वामियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में ऑन-द स्पॉट भूमि की पंजी टू का ऑनलाइन सुधार के साथ खाता, प्लॉट, रकबा और लगान रसीद में सुधार किया गया। सीओ मो अनीश ने जानकारी दी कि पिछले 10 वर्षों से सुधार नहीं होने से लगान रसीद नहीं कटी थी जिससे भू-स्वामी परेशान थे। मौके पर सीओ मो अनीश, मुखिया राजन किस्पोट्टा, सीआई अम्रिता हेम्ब्रोम, ऑपरेटर अरविंद कुमार, नीरज कुमार, सहित दर्जनों लाभुक और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...