रांची, दिसम्बर 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी अंचल कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के बीच क्षतिपूर्ति को लेकर कुल Rs.4,26,500 रुपये के चेक बांटे गए। सौका गांव निवासी बिरसा उरांव की 13 मई को ठनका गिरने से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी लालो देवी को आपदा के तहत चार लाख की मुआवजा राशि का चेक दिया गया। वहीं ठनका से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए गृह स्वामी अरुण मिंज, निखत परवीन, मकबूल अंसारी, यासीन खातून, और रवि उरांव को प्रत्येक को Rs.4,000 रुपये मुआवजा दिया गया, जबकि श्रीमती देवी को Rs.6,500 रुपये की मुआवजा राशि का चेक बांटा गया। मौके पर सीओ मो अनीश, उप प्रमुख परवेज राजा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...