बलरामपुर, अप्रैल 25 -- गैडास बुजुर्ग, संवाददाता। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इटईरामपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की है। ग्रामीण दिलीप जायसवाल, रफातुल्लाह, मोअज्जम अली, मुकीम खान व राजेंद्र ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। गैडास बुजुर्ग ब्लॉक की ग्राम पंचायत इटईरामपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। इस ग्राम पंचायत में 126 मजरे हैं। इटईरामपुर ग्राम पंचायत की आबादी 50 हजार से अधिक है। मतदाता 22 हजार हैं। आबादी व मतदाता के लिहाज से मजरों के विकास के लिए पर्याप्त बजट नहीं मिल पाता है। आबादी व मतदाता के हिसाब से इसे नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। लोगों का आरोप है कि कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने से हर मजरों का विकास नहीं हो प...