पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- हरदा, एक संवाददाता।रविवार को दोपहर करीब दो बजे से हरदा क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रही, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण राहगीरों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार कबैया पंचायत के शोभागंज में आयोजित इज्तेमा के संपन्न होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर, कार सहित अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। एक साथ भारी संख्या में वाहन निकलने के कारण लगभग सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने के बाद मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और धीरे-धीरे यातायात को नियंत्रित करते हुए जाम हटाने का प्रयास किया। पुलिस की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। ...