पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- हरदा, एक संवाददाता।मरंगा थाना अंतर्गत कबैया पंचायत के शोभागंज में आयोजित तीन दिवसीय पूर्णिया जिलाई इज्तेमा के दूसरे दिन विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों हजरात शामिल हुए। इस अवसर पर अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से पहुंचे उलेमाओं ने नमाज और रोजा की अहमियत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उलेमाओं ने कहा कि सच्चा मुसलमान वही है जो पांचों वक्त की नमाज अदा करता है। नमाज से अल्लाह से जुड़ाव मजबूत होता है, जिससे मानसिक शांति, सुकून और आध्यात्मिक शक्ति मिलती है। इससे ईमान मजबूत होता है, गुनाह माफ होते हैं और मुसलमानों में भाईचारा व एकता बढ़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि नमाज और रोजा इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उलेमाओं ने सभी मुसलमानों से रोजा रखने और नियमित नमाज पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि इससे अल्लाह सुख, शांति और...