दरभंगा, दिसम्बर 7 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के बलिया रोड स्थित स्टेशन के पास बने इज्तेमागाह में शनिवार को इज्तेमा कि दूसरे दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे लोगों की भीड़ ने पूरे क्षेत्र को रूहानी माहौल से भर दिया। तबलीगी मकसद के साथ आयोजित इस इज्तेमा का समापन रविवार सुबह करीब 10 बजे सामूहिक दुआ के साथ पूर्व निर्धारित है। इसके बाद बाहर से आए मेहमान अपने-अपने मुकाम की ओर रवाना हो जाएंगे। मौलानाओं ने बताया कि मुल्क में अमन-चैन, आपसी भाईचारा और इंसानियत की हिफाजत के लिए हम लोग दुआएं कर रहे हैं। साथ ही ईमान से भटके लोगों को सही रास्ते पर लाने, नमाज की पाबंदी और दीन की दावत को फैलाने की जरूरत पर जोर दिया। इज्तेमा गाह में दिनभर मौलानाओं का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान कमेटी की ओर से ठहरने, बिजली, भोजन एवं चिकित्सा की भी व्यवस्था की गयी थी। दूर...