मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- तहसील मुख्यालय पर 26 से 27 तक होने जा रहे तबलीगी इज्तमा स्थल पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई के लिए निर्देशित किया। तबलीगी इत्जमा 26 और 27 नवंबर को तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। बड़े आयोजन को लेकर सोमवार को पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, मौके पर सफाई व्यवस्था न होने की वजह से उन्होंने पालिका सफाई नायक को इज्तमा स्थल पर सफाई व्यवस्था चौकस बनाने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि दुआ में मुस्लिम समाज के हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है इसलिए पालिका की भी जिम्मेदारी बनती है कि इज्तमा स्थल पर सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया जाए। उन्होंने सफाई नायक राकेश चंचल को निर्देशित किया कि सफाई में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कार्यक्राम ...