बरेली, दिसम्बर 10 -- इज्जतनगर से शाहदाना तक ढाई किमी तक फैली रेलवे की जमीन पर सड़क बनाने का प्रोजेक्ट री-डिजाइन किया जाएगा। मंडलायुक्त ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने का निर्देश दिया है। सड़क निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया जाएगा। इज्जतनगर से शाहदाना तक अंग्रेजों के जमाने में रेलवे लाइन पड़ी थी। लगभग ढाई किमी के इस ट्रैक पर रेलवे के कर्मचारियों के आने-जाने को ट्रेन चला करती थी। इसे बाबू ट्रेन भी कहा जाता था। लगभग 30 वर्ष पूर्व यह ट्रेन बंद हो गई। ट्रेन संचालन बंद होने के बाद धीरे-धीरे कर ट्रैक और जमीन पर तमाम कब्जे होते चले गए। कुछ जगह तो पक्के निर्माण भी हो गए। वर्ष 2022 में इस इलाके को विकसित करने पर तेजी से काम हुआ। बीडीए ने अपने सर्वे के बाद ट्रैक पर सड़क बनाने सहित कई अन्य विकास कार्यों का प्रस्ताव...