बरेली, मई 6 -- हवाई हमले की आशंका को देखते हुए बचाव की तैयारियां तेज हुईं हैं। एयरपोर्ट से सटे इज्जतनगर इलाके में सात मई को रात आठ बजे से हवाई हमले के दौरान नागरिकों को बचाव करने के तरीके सिखाए जाएंगे। शासन का आदेश मिलते ही प्रशासन ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दीं। डीएम ने सोमवार रात को सिविल डिफेंस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मंगलवार को डीएम पुलिस-अग्निशमन और स्वास्थ्य समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। सोमवार देर रात तक सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश मिश्रा ने विभागीय अधिकारी और वालंटियर के साथ मीटिंग की। ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बुधवार रात करीब आठ बजे आईवीआरआई में अचानक खतरे का सायरन बजेगा। हवाई हवाले की खतरा बताते ब्लैक आउट कर दिया जाएगा। हवाई हमले से बचने के लिए...