बरेली, जनवरी 30 -- जमीन पर अवैध कब्जा कर दबंगों ने इज्जतनगर पुलिस की शह पर निर्माण शुरू कर दिया। पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो हमला कर मरणासन्न कर दिया। इस मामले में थाना इज्जतनगर में आईजी के आदेश पर 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इज्जतनगर के गांव शेरपुर निवासी झूमक सिंह का कहना है कि उनके सहखातेदार चाचा रामचंद्र अपनी पूरी जमीन बेच चुके हैं। रामचंद्र की मौत के बाद शामिल खाता होने के कारण उसके बेटे राजेंद्र, विजेंद्र, महेंद्र, सुरेंद्र व अगरवीर के नाम भी दर्ज हो गए जबकि उनका कोई हिस्सा नहीं बचा था। फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपियों ने यह जमीन आशिर परवेज खान, कुनाल गुप्ता व बरखा गुप्ता को बैनामे कर दिए। अब तुलाशेरपुर निवासी राजेंद्र, विजेंद्र, महेंद्र, सुरेंद्र, अगरवीर, सीमा, सोमवती और मॉडल टाउन के सुनील कुमार, कुनाल गुप्ता, विनय ...